Pages

Monday 3 April 2017

*फैज़ाने इसाले षवाब* #04
*بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ*
*اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ*

*अरबो नेकिया कमाने का आसान नुस्खा*
     झूम जाइए ! अरबो, खरबो नेकियां कमाने का आसान नुस्खा हाथ आ गया ! ज़ाहिर है इस वक़्त रुए ज़मीन पर करोड़ो मुसलमान मौजूद है और करोड़ो बल्कि अरबो दुन्या से चले बसे है। अगर हम सारी उम्मत की मग्फिरत के लिये दुआ करेंगे तो ان شاء الله हमे अरबो, खरबो नेकियां का खज़ाना मिल जाएगा।
     में अपने लिये और तमाम मुअमिनीन व मुअमिनात के लिये दुआ तहरीर कर देता हु। (अव्वल आखिर दुरुद शरीफ पढ़ ले) ان شاء الله ढेरो नेकियां हाथ आएंगी।
     *ऐ अल्लाह ! मेरी और हर मोमिन व मोमिना को मग्फिरत फरमा।*
امين بجاه النبى الامين
     आप भी ऊपर दी हुई दुआ को अभी और हो सके तो रोज़ाना पाचो नमाज़ों के बाद भो पढ़ने की आदत बना लीजिये।
          *बे सबब बख्श दे, न पूछ अमल*
                    *नाम गफ्फार है तेरा या रब !*
*✍🏽मदनी पंजसुरह, 399*
*___________________________________*
मिट जाए गुनाहो का तसव्वुर ही दुन्या से,
गर होजाए यक़ीन के.....
*अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह देख रहा है...*
*___________________________________*
*​DEEN-E-NABI ﷺ*
💻JOIN WHATSAPP
📲+91 95580 29197
📧facebook.com/deenenabi
📧Deen-e-nabi.blogspot.in

No comments:

Post a Comment