Pages

Tuesday 26 July 2016

40 फरमाने मुस्तफा

*क़ुर्बे मुस्तफा ﷺ*
*بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ*
*اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ*

     हज़रते सय्यिदुना बिन मसऊद رضي الله تعالي عنه से मरवी है की अल्लाह عزوجل के महबूब ﷺ का फरमान है : बरोज़े कियामत लोगो में मेरे करीब तर वो होगा जिसने दुन्या में मुझ पर ज्यादा दुरुदे पाक पढ़े होंगे।
     मीठे मीठे इस्लामी भाइयो ! कियामत में सबसे आराम में वो होगा जो रहमते आलम ﷺ के साथ है। और हुज़ूर ﷺ की हमराही नसीब होने का ज़रिया *दुरुद शरीफ* की कसरत है।
     इससे मालुम हुआ की दुरुदे पाक बेहतरीन नेकी है, की तमाम नेकियो  से जन्नत मिलती है और इस दुरुदे पाक से बज़मे जन्नत के दूल्हा ﷺ मिलते है।
*✍🏽मीरअतुल मनाजिह, 2/100*

     दुन्या में दुरुद शरीफ की कसरत अक़ीदे की मज़बूती, निय्यत के ख़ुलूस, महब्बत की सच्चाई और इबादत की हमेशगि पर दलालत करती है। लिहाज़ा हमें भी कसरत से दुरुद शरीफ पढ़ना चाहिये।
*40 फरमाने मुस्तफा, स. 4-5*
___________________________________
📮Posted by:-
*​DEEN-E-NABI ﷺ*​
💻JOIN WHATSAPP
📲+91 955 802 9197
📧facebook.com/deenenabi
📧Deen-e-nabi.blogspot.in

No comments:

Post a Comment