Pages

Saturday 30 July 2016

सिरते मुस्तफाﷺ


*_हज़रते खूबैब की क़ब्र_*
हिस्सा-01
*بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ*
*اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ*

     हुज़ूरﷺ को अल्लाह ने वही के ज़रिए हज़रते खूबैबرضي الله تعالي عنه की शहादत से मुत्तलअ फ़रमाया। आप ने सहाबए किराम से फ़रमाया कि जो शख्स खूबैब की लाश को सूली से उतार लाए उस के लिये जन्नत है।
     ये बिशारत सुन कर हज़रते ज़ुबैर बिन अल अव्वाम व हज़रते मिक़दाद बिन अल अस्वदرضي الله تعالي عنهم रातो को सफर करते और दिनको छुपते हुए मक़ामे तन्इम में हज़रते खूबैबرضي الله تعالي عنه की सूली के पास पहुचे। 40 कुफ्फार सूली के पहरदार बन कर औ रहे थे इन दोनों हज़रात ने सूली से लाश को उतारा और घोड़े पर रख कर चल दिये।
     40 दिन गुज़र जाने के बावुजूद लाश तरो ताज़ा थी और ज़ख्मो से ताज़ा खून टपक रहा था। सुब्ह को कुरैश के 70 सुवार तेज़ रफ़्तार घोड़ो पर चल पड़े और इन दोनों हज़रात के पास पहुच गए।

बाक़ी कल की पोस्ट में..इन्शा अल्लाह
*✍🏽सिरते मुस्तफा 292*
___________________________________
खादिमे दिने नबी ﷺ *मुहम्मद मोईन*
📮Posted by:-
*​DEEN-E-NABI ﷺ*
💻JOIN WHATSAPP
📲+91 955 802 9197
📧facebook.com/deenenabi
📧Deen-e-nabi.blogspot.in

No comments:

Post a Comment