Pages

Sunday 5 March 2017

*फैजाने रोज़ा* #07
*بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ*
*اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ*

*_नफ्ल रोज़े के मदनी फूल_*
     माँ बाप अगर बेटे को नफ्ल रोज़े से इस लिये मना करे की बिमारी का अंदेशा है तो वालिदैन की इताअत करे।
*✍🏽रद्दुल मोहतार, 3/478*

     शौहर की इजाज़त के बगैर बीवी नफ्ल रोज़ा नही रख सकती।
*✍🏽दुर्रे मुख्तार, रद्दुल मोहतार, 3/477*

     नफ्ल रोज़ा कसदन शुरू करने से पूरा करना वाजिब हो जाता है अगर तोड़ेगा तो क़ज़ा वाजिब होगी।
*✍🏽दुर्रे मुख्तार, 3/473*

     नफ्ल रोज़ा जान बुझ कर नही तोडा बल्कि बिला इख़्तियार टूट गया मसलन औरत को रोज़े के दौरान हैज़ आ गया तो रोज़ा टूट गया मगर क़ज़ा वाजिब है।
*✍🏽दुर्रे मुख्तार, 3/374*

     वालिदैन की ना राजग़ी के सबब असर से पहले तक नफ्ल रोज़ा तोड़ सकता है। बादे असर नही।
*✍🏽दुर्रे मुख्तार, रद्दुल मोहतार, 3/475*
*✍🏽मदनी पंजसुरह, 313*
*___________________________________*
मिट जाए गुनाहो का तसव्वुर ही दुन्या से,
गर होजाए यक़ीन के.....
*अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह देख रहा है...*
*___________________________________*
*​DEEN-E-NABI ﷺ*
💻JOIN WHATSAPP
📲+91 96249 63118
📧facebook.com/deenenabi
📧Deen-e-nabi.blogspot.in

No comments:

Post a Comment