Pages

Thursday 23 March 2017

*मुबारक महीने* #16
*بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ*
*اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ*

*शव्वालुल मुकर्रम*
*_शश ईद के रोज़े के 3 फ़ज़ाइल_*
*नौ मौलूद की तरह गुनाहो से पाक*
     हज़रते अब्दुल्लाह बिन उमर رضي الله تعالي عنه से रिवायत है, हुज़ूर ﷺ फरमाते है : जिस ने रमज़ान के रोज़े रखे फिर 6 दिन शव्वाल में रखे तो गुनाहो से ऐसे निकल गया जैसे आज ही माँ के पेट से पैदा हुवा है।
*✍🏽मजमउ ज़वाइद, 3/425, हदिष:5102*

*_गोया उम्र भर का रोज़ा रखा_*
     हज़रते अबू अय्यूब رضي الله تعالي عنه से रिवायत है हुज़ूर ﷺ का फरमाने मुश्कबार है : जिसने रमज़ान के रोज़े रखे फिर इन के बाद 6 रोज़े शव्वाल में रखे तो ऐसा है जैसे उम्र भर के लिये रोज़ा रखा।
*✍🏽सहीह मुस्लिम, 592, हदिष:1164*

*_साल भर रोज़े रखे_*
     हज़रते सौबान رضي الله تعالي عنه से रिवायत है, रसूलुल्लाह ﷺ ने फ़रमाया : जिसने ईदुल फ़ित्र के बाद शव्वाल में 6 रोज़े रख लिये तो उस ने पुरे साल में रोज़े रखे की जो एक नेकी उसे 10 मिलेगी।
*✍🏽सुनन इब्ने माजह, 2/333, हदिष:1715*
*✍🏽मदनी पंजसुरह, 350*
*___________________________________*
मिट जाए गुनाहो का तसव्वुर ही दुन्या से,
गर होजाए यक़ीन के.....
*अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह देख रहा है...*
*___________________________________*
*​DEEN-E-NABI ﷺ*
💻JOIN WHATSAPP
📲+91 95580 29197
📧facebook.com/deenenabi
📧Deen-e-nabi.blogspot.in

No comments:

Post a Comment