Pages

Thursday 30 March 2017

*वुज़ू का तरीका* 3/4
*بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ*
*اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ*

     ★अब 3 बार सारा चेहरा इस तरह धोइये, के जहा से आदतन सर के बाल उगना शुरुअ होते है वहा से ले कर ठोड़ी के निचे तक,
     ●और एक कान की लौ से दूसरे कान की लौ तक हर जगह पानी बह जाए।
     ●अगर दाढ़ी है तो इस तरह ख़िलाल कीजिये, के उंगलियो को गले की तरफ से दाखिल करके सामने की तरफ निकालिये।
     ★फिर पहले सीधा हाथ उंगलियो के सिरे से धोना शुरू करके कहोनियो समेत 3 बार धोइये।
     ★इसी तरह उल्टा हाथ भी धो लीजिये।
     ●दोनों हाथ आधे बाज़ू तक धोना मुस्तहब है।
     अब चुल्लू भर कर कोहली तक पानी बहाने की हाजत नहीं
     बल्कि बगैर इजाज़ते सहीहा ऐसा करना ये पानी का इसराफ है~
*✍🏽नमाज़ के अहकाम, सफा 9*
*___________________________________*
मिट जाए गुनाहो का तसव्वुर ही दुन्या से,
गर होजाए यक़ीन के.....
*अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह देख रहा है...*
*___________________________________*
*​DEEN-E-NABI ﷺ*
💻JOIN WHATSAPP
📲+91 95580 29197
📧facebook.com/deenenabi
📧Deen-e-nabi.blogspot.in

No comments:

Post a Comment