Pages

Saturday 17 March 2018

*वाक़ीआए मे'राज का एलान* #06
بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ
اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ
*सिद्दिके अकबर की तस्दीक़* #02
जब अबू बक्र सिद्दीक़ رضي الله عنه से इस के बारे में पूछा, शायद उनका ख्याल था कि ये अक़्ल व फहम से बाला तर बात सुनकर आप رضي الله عنه हुज़ूर ﷺ क साथ छोड़ देंगे, लेकिन क़ुर्बान जाइये आप رضي الله عنه की शाने इद्दीक़ीय्यत पर कि जब आप ने ये इन्तिहाई हैरान कुन बात सुनी तो बगैर किसी तज़ब-जुब और हिचकिचाहट के फौरन प्यारे आक़ा ﷺ की तस्दीक़ कर दी।
     रिवायत में है की लोगो से ये बात सुनकर आप رضي الله عنه ने दरयाफ़्त फ़रमाया : क्या वाक़ई आप ﷺ ने ये फ़रमाया है? कहा जी हाँ। फ़रमाया अगर आप ﷺ ने ये फ़रमाया है तो यक़ीनन सच फ़रमाया है। लोगों ने कहा: क्या आप इस बात की तस्दीक़ करते है कि वो रात को बैतूल मुक़द्दस गए और सुबह होने से पहले वापस आ गए? फ़रमाया जी हाँ! में तो आप ﷺ की आसमानी खबरों की भी सुबहो शाम तस्दीक़ करता हूँ और यक़ीनन वो तो इस बात से भी ज़्यादा हैरान कुन और तअज्जुब ख़ेज़ है।
     उस दिन हुज़ूर ﷺ ने फ़रमाया : ऐ अबू बक्र! अल्लाह ने तुम्हें सिद्दीक़ का नाम दिया है! रिवायत में है कि इसके बाद आप رضي الله عنه सिद्दीक़ मशहूर हो गए।
*✍🏼फ़ैज़ाने मेराज* 48
●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●
मिट जाऐ गुनाहो का तसव्वुर ही दुन्या से,
गर होजाए यक़ीन के.....
*अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह देख रहा है...*
●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●
*​DEEN-E-NABI ﷺ*
📲JOIN WHATSAPP
📱+91 95580 29197
📧facebook.com/deenenabi
📧Deen-e-nabi.blogspot.in
📧https://www.youtube.com/channel/UCuJJA1HaLBLMHS6Ia7GayiA

No comments:

Post a Comment