Pages

Friday 2 September 2016

क़ब्र में आनेवाला दोस्त

*क़ब्र को जहन्नम का गढ़ा बनाने वाले आमाल* #06
*بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ*
*اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ*

*ज़कात न देने का वबाल* #02

*_अज़ाब का दर्दनाक नक्शा_*
     आला हज़रत अलैरहमा क़ुरआनो हदिष में बयान करदा अज़ाबात का नक्शा खीचते हुए फरमाते है : जिस सोने चादी की ज़कात न दी जाए, रोज़े क़यामत जहन्नम की आग में पता कर उसे से उनकी पेशानिया, करवटें, पीठे दागी जाएगी। उनके सर, पिस्तान पर जहन्नम का गर्म पथ्थर रखेगे के छाती तोड़ कर शाने से निकल जाएगा और शाने की हड्डी पर रखेंगे के हड्डिया तोड़ता सीने से निकल आएगा, पीठ तोड़ कर करवट से निकलेगा, गद्दी तोड़ कर पेशानिसे उभरेगा।
     जिस माल की ज़कात न दी जाएगी रोज़े क़यामत पुराना खबीस *खूंखार अज़्दहा* बन कर उसके पीछे दौड़ेगा, ये हाथ से रोकेगा, वो हाथ चबालेगा, फिर गलेमें तौक बनके पड़ेगा, उस का मुह अपने मुह में ले कर चबाएगा के में हु तेरा माल, में हु तेरा खजाना। फिर उसका सारा बदन चबा डालेगा।
     आला हज़रत ज़कात न देने वालो को क़यामत के अज़ाब से डरा कर समजाते हुए फरमाते है : ऐ अज़ीज़ ! क्या खुदा व रसूल के फरमान को युही हसी ठठ्ठा समजता है या (क़यामत के दिन एक दिन यानी) पचास हज़ार बरस की मुद्दत में ये जानकाह मुसीबते झेलनी सहल जानता है, ज़रा यही की आग में एक आध रूपया गर्म कर के बदन पर रख कर देख, फिर कहा ये हल्की सी गर्मी, और कहा वो कहर आग, कहा ये एक ही रूपया और कहा वो सारी उम्र का जोड़ा हुआ माल, कहा ये मिनट भर की देर और कहा वो हज़ार दिन बरस की आफत, कहा ये हल्का सा मामूली सा दाग, कहा वो हड्डिया तोड़ कर पार होने वाला अज़ाब।
अल्लाह मुसलमान को हिदायत बख्शे।
*फतावा रज़विय्या, 10/153*
     एक और मकाम पर आला हज़रत अलैरहमा फरमाते है : गर्ज़ ज़कात न देने की इन्तिहाई तकलीफ देह आफतें वो नही जिनकी ताक़त रखी जा सके, न देने वाले को हज़ार साल इन सख्त अज़ाबो में गिरफ्तारी की उम्मीद रखना चाहिए के बहुत कमज़ोर इंसान की क्या जान, अगर पहाड़ो पर डाली जाए सुरमा हो कर खाक में मिल जाए।
*✍🏽फतावा रज़विय्या, 10/871*
*✍🏽क़ब्र में आनेवाला दोस्त, 45*
___________________________________
📮Posted by:-
*​DEEN-E-NABI ﷺ*
💻JOIN WHATSAPP
📲+91 955 802 9197
📧facebook.com/deenenabi
📧Deen-e-nabi.blogspot.in

No comments:

Post a Comment