Pages

Friday 23 September 2016

क़ब्र में आनेवाला दोस्त

*क़ब्र को रौनक बख्शने और इसे आराम देह बनाने वाले आमाल* #09
*بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ*
*اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ*

*_खत्म न होने वाले 7 आमाल_*
     हज़रते अबू हुरैराرضي الله تعالي عنه से रिवायत है के हुज़ूरﷺ ने फ़रमाया : मोमिन के इन्तिकाल के बाद इस के अमल और नेकियों में से जो कुछ इसे मिलता रहेगा, वो ये है :

इसका वो इल्म जिसे इस ने सिखाया और फेलाया।
नेक बेटा जिसे इसने छोड़ा।
वो क़ुरआन जिसे विरसे में छोड़ा।
वो मस्जिद जिसे इसने बनाया।
मुसाफिर खाना बनाया।
किसी नहर को जारी किया।
वो सदक़ए जारिया जिसे इसने हालते सिहहत और ज़िन्दगी में अपने माल से दिया।

इनका सवाब इसे मौत के बाद भी मिलता रहेगा।

*✍🏽इब्ने माजह, 1/158*
*✍🏽क़ब्र में आने वाला दोस्त, 86*
___________________________________
📮Posted by:-
*​DEEN-E-NABI ﷺ*
💻JOIN WHATSAPP
📲+91 955 802 9197
📧facebook.com/deenenabi
📧Deen-e-nabi.blogspot.in

No comments:

Post a Comment